सतपाल महाराज ने मासूम की मौत पर दुख जताया, आदमखोर गुलदार को पकड़ने के निर्देश


चौबट्टाखाल विधायक एवं उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में गुलदार के हमले में मारी गई चार वर्षीय रिया, पुत्री जितेंद्र सिंह, की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार, शासन और प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ा है।

महाराज ने संबंधित अधिकारियों—एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला और डीएफओ जीवन मोहन दोगड़े—को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देते हुए आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा चुके हैं और वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।

उन्होंने कहा कि गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए वन विभाग को पिंजड़े लगाने और नियमित गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पीड़ित परिवार को त्वरित राहत के तौर पर वन विभाग द्वारा 1.80 लाख रुपये की धनराशि दी गई है, जबकि शेष सहायता राशि भी जल्द ही प्रदान की जाएगी।

मंत्री सतपाल महाराज ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post