कोटद्वार: मानपुर वार्ड में दिखा गुलदार, रामलीला देखकर लौट रहे लोग दहशत में

 


नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-17 मानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब रामलीला देखकर लौट रहे स्थानीय लोगों को गांधी मार्ग पर गुलदार दिखाई दिया। गुलदार को देखते ही लोग दहशत में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया।

घनी आबादी के बीच गुलदार की मौजूदगी से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। मानपुर निवासी गोली बिष्ट ने बताया कि रात गुलदार दूध की डेयरी के पास स्थित नहर के रास्ते होते हुए गांधी मार्ग तक पहुंच गया। इसी दौरान रामलीला देखकर अपने घर लौट रहे अज्जू बिष्ट को सामने से आता गुलदार दिखा, जिससे वह डरकर भाग खड़े हुए।

गुलदार की यह पूरी हरकत पास ही स्थित अनुज बिष्ट के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि गुलदार देर रात मोहल्ले की गलियों में घूम रहा था।

गौरतलब है कि गांधी मार्ग के पास स्थित एक पेंसिल फैक्ट्री और बेलाडाट चौराहे पर रामलीला का आयोजन चल रहा है, जहां बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी देर रात तक उपस्थित रहते हैं। ऐसे में गुलदार की मौजूदगी से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post