जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र से बुधवार को एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय चंद्रापुरी में तैनात एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अनुचित हरकत करने का आरोप लगा है। घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार है, जबकि ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
शिक्षक मोहम्मद सिद्दीकी पर गंभीर आरोप
घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब पीड़िता ने अगस्त्यमुनि थाने में आरोपी शिक्षक मोहम्मद सिद्दीकी के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे विद्यालय में कंप्यूटर सिखाने के बहाने बुलाया। जब वह स्कूल पहुंची, उस समय वहां कोई और मौजूद नहीं था। तभी आरोपी शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की, जिसका छात्रा ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भागकर अपनी इज्जत बचाई।
परिजनों और ग्रामीणों को दी जानकारी
घबराई हुई छात्रा ने घर पहुंचते ही परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला तेजी से गांव में फैल गया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
आरोपी शिक्षक और उसका परिवार फरार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद सिद्दीकी अपने परिवार के साथ अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बेडूबगड़ क्षेत्र में लंबे समय से रह रहा था। घटना के बाद से ही वह और उसका परिवार घर से फरार है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और भी बढ़ गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाने के अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Post a Comment