उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में एक बार फिर तकनीकी खराबी सामने आई, जब देहरादून से विकासनगर जा रही रोडवेज बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई। इस दौरान बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसे की आशंका के बीच चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच निकले।
घटना के अनुसार, बस जैसे ही देहरादून से विकासनगर के लिए रवाना हुई, कुछ दूरी तय करने के बाद चालक को महसूस हुआ कि स्टेयरिंग ने काम करना बंद कर दिया है। बस अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में आगे बढ़ने लगी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई। हालांकि, चालक ने स्थिति को समझते हुए तुरंत ब्रेक और गियर का इस्तेमाल कर बस को काबू में करने की कोशिश की और सड़क किनारे झाड़ियों और पेड़ की ओर मोड़ दिया। इसके बाद बस सड़क से नीचे उतर गई और झाड़ियों से टकराकर रुक गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
यात्रियों ने बताया कि यदि चालक ने समय रहते निर्णय न लिया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की तकनीकी स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर निगम को अब गंभीरता से कदम उठाने की जरूरत है।

Post a Comment