प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने देहरादून पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हवाई निरीक्षण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और पौड़ी जनपदों का हवाई दौरा करना था।
प्रधानमंत्री दोपहर में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह (सेनि.) ने उनका स्वागत किया। मौसम की खराबी के कारण प्रधानमंत्री फिलहाल जौलीग्रांट स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से राज्य में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आए लोगों और राहत कार्यों में जुटे "आपदा वीरों" से मुलाकात करेंगे।
स्टेट गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक भी होगी, जिसमें आपदा से निपटने की तैयारियों और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में राज्य के शीर्ष अधिकारी, प्रशासनिक और राहत एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Post a Comment