प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून पहुंचकर हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी पीड़ा व परिस्थितियों को निकट से जाना। प्रधानमंत्री ने प्रभावितजनों से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार पूरी मजबूती और संसाधनों के साथ उनके साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त घरों, स्कूलों, होटलों, खेतों, बागवानी और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में कोई नियम बाधा बनते हैं, तो उनमें आवश्यक संशोधन भी किए जाएंगे, ताकि राहत व पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के प्रति दिखाए गए विशेष स्नेह और संवेदनशीलता के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सहयोग राज्य के पुनर्निर्माण प्रयासों को नई गति देगा।

Post a Comment