उत्तराखंड का नकल माफिया हाकम सिंह फिर गिरफ्तार, इस बार था बड़ा हाथ मारने का प्लान, STF ने दबोचा


उत्तराखंड का सबसे बड़ा नकल और नौकरी माफिया हाकम सिंह एक बार फिर कानून के शिकंजे में आ गया है। देहरादून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हाकम सिंह को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, हाकम सिंह परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, हाकम सिंह एक अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये की मांग कर रहा था। हालांकि, योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बार हाकम सिंह ने अपनी रणनीति बदलते हुए सीधे पेपर लीक करने की बजाय परीक्षार्थियों को झांसा देने का नया तरीका अपनाया था।

बताया जा रहा है कि हाकम सिंह ने बाकायदा एक नया गिरोह तैयार किया था, जो अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिला रहा था कि उन्हें परीक्षा में पास करा दिया जाएगा। पुलिस और एसटीएफ को जैसे ही इसकी भनक लगी, उन्होंने जाल बिछाकर हाकम सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

हाकम सिंह इससे पहले भी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में पेपर लीक और बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। पहले के मामलों में भी उस पर लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने का आरोप लगा था।

धामी सरकार के आने के बाद राज्य में माफिया तंत्र पर लगाम लगाने की कोशिशें तेज हुई हैं। यही कारण है कि कभी बेखौफ तरीके से नकल का खेल खेलने वाला हाकम सिंह अब बार-बार कानून के शिकंजे में आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post