कोटद्वार में 33 KV लाइन गिरने से से हुआ शॉट शर्किट, घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख


कोटद्वार के किशनपुरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।  33 केवी की विद्युत लाइन गिरने से एक घर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वायरिंग, पंखे, स्विच बोर्ड और मीटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

इस संबंध में किशनपुरी निवासी आलोक नैथानी ने बताया कि उनके घर के पास से गुजर रही 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन बिना सेफ्टी वायर और अर्थिंग लाइन के है, जो लगातार खतरा बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही के चलते यह लाइन दो दिन पहले रात के समय उनके घर की सर्विस केबल पर गिर गई।

घटना के समय घर के अंदर आलोक नैथानी की वृद्ध माता, बहन और भांजी मौजूद थीं। हालांकि बड़ी घटना टल गई और सभी लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे और डर के माहौल में डाल दिया है। आलोक नैथानी ने बताया कि हादसे में घरेलू मीटर, वायरिंग, पंखे, स्विच बोर्ड सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह खराब हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत विद्युत विभाग के कोटद्वार कार्यालय में दर्ज करा दी गई है। शिकायत में उन्होंने मांग की है कि 33 केवी लाइन के नीचे तुरंत प्रभाव से सेफ्टी वायर और अर्थिंग लाइन लगाई जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post