UKSSSC पेपर लीक मामला: प्रश्नपत्र हल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन निलंबित, आदेश जारी


UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजकीय महाविद्यालय अगरौड़ा, टिहरी गढ़वाल में इतिहास की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया गया है। उन पर पेपर हल करके उसे वायरल करने की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप है।

मामले की प्राथमिक जांच में सुमन की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें हल्द्वानी स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में संबद्ध किया गया है।

21 सितंबर (रविवार) को आयोजित हुई UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र के तीन पृष्ठ लीक हुए थे। जांच में सामने आया कि खालिद नामक युवक ने परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की फोटो बाहर भेजी, जिसे बाद में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजा गया। सुमन ने उक्त प्रश्नपत्र को हल किया और इसका स्क्रीनशॉट प्रशासन को देने के बजाय बॉबी पंवार को भेज दिया, जिससे प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सेक्टर मजिस्ट्रेट पहले ही निलंबित

इससे पहले इस मामले में परीक्षा केंद्र की निगरानी में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी निलंबित किया जा चुका है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन के खिलाफ रायपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक शिक्षक के रूप में यह सुमन का तीसरा अमर्यादित और अस्वीकार्य आचरण है, जिससे न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि राज्य सरकार की भी छवि को आघात पहुंचा है। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई पूरी होने तक उन्हें निलंबित रखने के आदेश प्राप्त हुआ है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post