कोटद्वार: स्व. सीडीएस बिपिन रावत के नाम से नए पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ

 


उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए मंगलवार को एक नए पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय माल गोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्थापित किया गया है।

विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस पुस्तकालय को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति को समर्पित करते हुए कहा कि—

“यह पुस्तकालय आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा, प्रेरणा और अनुशासन का केंद्र बनेगा।”

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुस्तकालय स्थापना की प्रेरणा उन्हें उनकी माता से मिली।

“मेरी मां हमेशा कहती थीं कि किताबें केवल ज्ञान ही नहीं देतीं, बल्कि एक सुंदर और सशक्त समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। आज जब युवा सोशल मीडिया पर घंटों बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे समय में यह पुस्तकालय उन्हें अध्ययन के लिए एक उपयुक्त वातावरण और सार्थक विकल्प प्रदान करेगा।”

ई-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था

अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस पुस्तकालय में पारंपरिक पुस्तकों के साथ-साथ ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कोटद्वार क्षेत्र के विद्यार्थी और युवा निःशुल्क लाभ उठा सकेंगे।

पुस्तकालय के संचालन और प्रबंधन के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें विधायक, महापौर, उपजिलाधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, स्थानीय उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों ने रखे विचार

पूर्व प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश थपलियाल ने पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए कहा:

“पुस्तक जीवन का आधार है। कोटद्वार में पुस्तकालय की स्थापना विधायक जी की दूरदर्शिता को दर्शाती है।”

महापौर शैलेंद्र रावत ने कहा:

“यह ऐतिहासिक पहल कोटद्वार के लिए मील का पत्थर है। विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में कोटद्वार को नई दिशा दी है।”

पूर्व सैनिक गोपाल किशन बड़थ्वाल ने केंद्रीय विद्यालय और पुस्तकालय की स्थापना के लिए विधायक का आभार जताते हुए कहा:

“शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार निरंतर प्रगति कर रहा है।”

वरिष्ठ कार्यकर्ता संग्राम सिंह भंडारी ने कहा:

“पुस्तकालय को स्व. सीडीएस बिपिन रावत के नाम से समर्पित करना अत्यंत गौरव का विषय है। वे समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणा थे।”

बिपिन रावत की स्मृति में श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के योगदान और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह गढ़वाल की धरती का सौभाग्य है कि देश को ऐसे जांबाज सपूत मिले। साथ ही यह भी गर्व की बात है कि देश के दूसरे सीडीएस भी इसी धरती से हैं। इस अवसर पर सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन पद्मेश बुड़ाकोटी ने किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, एसडीएम सोहन सिंह सैनी, बीईओ अमित चंद, डॉ. बी.एस. रावत, उमेश त्रिपाठी, सुमन कोटनाला, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, हरीश बेरानी, आशा डबराल, सेवक राम मनुजा, नगर पार्षदगण, समाजसेवी, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post