कोटद्वार: ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली ने मारी बाज़ी


विकासखंड दुगड्डा की अंतरविद्यालयीय ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन आज राजकीय इंटर कॉलेज सुखरौ में भव्य रूप से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक स्क्रीनिंग राउंड के पश्चात छह टीमों का चयन द्वितीय राउंड के लिए किया गया। जिसमे अटल उत्कृष्ट रा0 इ0 का0 बल्ली आदर्श रा0 इ0 का0 कोटद्वाररा0 क0  इ0 का0 लालपानीआर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वाररा0 इ0 का0 सुखरौ कोटद्वार, तथा SGRR इंटर कॉलेज पौखाल द्वितीय राउंड में चयनित टीमें थीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी कोटद्वार, की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। शुभारंभ अवसर पर रा0 इ0 का0 सुखरौ के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, समूहगान एवं गढ़वाली लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिए।

AUGIC बल्ली ने मारी बाज़ी

सभी राउंड को पार करते हुए AUGIC बल्ली की टीम विजेता बनी। इस टीम में अमन नेगी, गणेश सिंह, और प्रियांशु भंडारी शामिल थे।
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम आदर्श रा0 इ0 का0  कोटद्वार की रही।  जिसमे , जिसमें गौतम, आदित्य देवरानी, और सूरज शामिल थे।
तृतीय स्थान GGIC लालपानी की टीम ने प्राप्त किया, जिसकी प्रतिभागी छात्राएं खुशी बलूनी, प्रिश्यांशी, और दिव्यांशी थीं।

सम्मान और पुरस्कार वितरण

विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के कुल 9 छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी, दुगड्डा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र अग्रवाल द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post