एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शिक्षक की पत्नी ने स्कूल परिसर में ही अपने पति और एक प्रशिक्षु शिक्षिका पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए बीच स्कूल में जमकर हंगामा कर दिया। घटना सोमवार की है, जब महिला अचानक बिना सूचना के स्कूल पहुंची और पति को प्रशिक्षु शिक्षिका के साथ बैठे देखकर आपा खो बैठी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने पहले अपने शिक्षक पति की चप्पलों से पिटाई की और फिर प्रशिक्षु शिक्षिका को भी पीटना शुरू कर दिया। स्कूल स्टाफ ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया, लेकिन तब तक मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से हल्द्वानी निवासी महिला का कहना है कि उसके शिक्षक पति और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच पिछले कुछ महीनों से नजदीकियां बढ़ गई थीं। और इस संबंध में उसने पहले भी मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) से कई बार शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने बताया कि उसे अपने पति के मोबाइल और व्हाट्सऐप चैट्स से सबूत मिले हैं, जिससे उसे यह यकीन हो गया कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं।
मानसिक प्रताड़ना और सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
शिक्षक की पत्नी ने यह भी दावा किया कि उसका पति उसे और उनके दो बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला ने एक बार फिर सीईओ को लिखित शिकायत सौंपते हुए आशंका जताई है कि उसका पति और प्रशिक्षु शिक्षिका मिलकर उसके और बच्चों के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं।
अभिभावकों में रोष, बच्चों पर पड़ रहा गलत प्रभाव
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल में मौजूद छात्रों के अभिभावकों में भी नाराज़गी देखी गई। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं बच्चों के सामने अनुचित और शर्मनाक माहौल पैदा करती हैं, जिससे उनकी मानसिकता पर भी असर पड़ता है।

Post a Comment