वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देश पर जनपद के सभी थाना व यातायात प्रभारियों ने दिन और रात के समय व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।
अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने और रेस ड्राइविंग जैसी जोखिम भरी गतिविधियों में शामिल चालकों पर शिकंजा कसते हुए कुल 10 वाहनों को सीज किया। इनमें कोटद्वार क्षेत्र से 3, श्रीनगर से 2 तथा पौड़ी क्षेत्र से 5 वाहन शामिल हैं। संबंधित चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है और उनके ड्रइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 99 अन्य वाहन चालकों के खिलाफ भी चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि चालक यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।

Post a Comment