हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। करीब 13 साल से इलाके में झोपड़ी डालकर रह रही एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला भिखारी के पास से एक लाख रुपये की नकदी मिलने से स्थानीय लोग हैरान हैं।
जानकारी के अनुसार, जिस खाली जमीन पर महिला रह रही थी, उसके मालिक ने बीते शुक्रवार को वहां निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की। जैसे ही मजदूरों ने झोपड़ी हटाई और महिला का सामान बाहर निकाला, उसके थैले से अचानक नोट और सिक्के नीचे गिर गए। यह देखकर आसपास मौजूद लोग दंग रह गए।
स्थानीय लोगों ने रुपये समेटे और गिनती करने पर कुल रकम करीब एक लाख रुपये निकली। फिलहाल यह धनराशि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की जिम्मेदारी में सुरक्षित रखी गई है।
घटना के बाद लोग महिला के लिए रहने की नई जगह तलाशने में जुट गए हैं। वहीं, इतने वर्षों से भिक्षा मांगकर एक बड़ी रकम इकट्ठा करने की खबर से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Post a Comment