गुलदार के हमले में 13 वर्षीय बालक घायल, बकरी को बचाते वक्त हुई घटना

 


पोखड़ा ब्लॉक के ग्रामसभा गडरी के ड्वीला मल्ला गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना में गुलदार के हमले से 13 वर्षीय बालक घायल हो गया। बालक पर यह हमला उस समय हुआ जब वह अपनी बकरी को गुलदार से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ग्राम प्रधान मातबर सिंह के अनुसार, ग्रामीण भरत सिंह का पुत्र रविंद्र सिंह (13) बुधवार शाम लगभग चार बजे अपने साथी अनीश रावत के साथ घर से करीब सौ मीटर नीचे खेतों में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान एक गुलदार ने झाड़ियों से निकलकर झपट्टा मारा और एक बकरी को खींचकर ले गया। दोनों बच्चों ने पत्थर फेंककर बकरी छुड़ाने की कोशिश की, जिस पर गुलदार ने बकरी को छोड़कर रविंद्र पर हमला कर दिया। हमले में रविंद्र के सिर और गर्दन पर पंजे के गहरे घाव आए। घायल बालक को गुरुवार सुबह परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। गुलदार के हमले में बकरी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर दमदेवल रेंज अधिकारी आर.एस. नेगी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि घायल के परिजनों से मेडिकल रिपोर्ट और आवेदन मिलने के बाद मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती वन्यजीव गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post