दीपावली, धनतेरस और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चौकी बाजार पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों पर व्यापक चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया।
अभियान झंडा चौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ रोड, हनुमान मंदिर, मालनी मार्केट और बस अड्डा रोड पर संचालित किया गया। इस दौरान सड़क किनारे रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात बाधित करने वालों, अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा नो पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
चालानी कार्रवाई का ब्यौरा:
- 11 दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित करने पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹1,10,000/- (एक लाख दस हजार रुपये) का चालान कर माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया
- 05 रेहड़ी/ठेली फल विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण व यातायात बाधा उत्पन्न करने पर
- 04 वाहनों को नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करने पर
पुलिस टीम ने दुकानदारों, ठेली संचालकों एवं वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान केवल निर्धारित स्थानों पर ही लगाएँ और वाहनों को नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़ा न करें। पुलिस ने कहा कि यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment