दर्दनाक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत, घर लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर

— हेलमेट पहना था, फिर भी नहीं बची जान; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जनपद नैनीताल से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिंदुखत्ता के रावतनगर निवासी 32 वर्षीय युवक जगमोहन की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीते मंगलवार दोपहर रामपुर रोड स्थित मारुति कार शोरूम के पास हुआ।

मृतक अपनी मां के लिए दवाइयां लेने के बाद हल्द्वानी से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे 10 टायर वाले ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि जगमोहन ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनका सिर पूरी तरह कुचल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार, जगमोहन ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से हेलमेट तक चकनाचूर हो गया। हेलमेट के बावजूद उनके सिर की गंभीर चोटों ने मौके पर ही उनकी जान ले ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

दवाई लेने निकले थे, लौटते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, सुशीला तिवारी अस्पताल से मां के डिस्चार्ज होने के बाद जगमोहन उन्हें कार से घर छोड़ आए थे। कुछ जरूरी दवाइयां छूट जाने पर वे दोबारा बाइक से हल्द्वानी गए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ।

पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, जगमोहन एक निजी बैंक की कैश वैन के चालक थे और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनके पिता लकवे के कारण बिस्तर पर हैं, जबकि पिछले महीने ही जगमोहन के घर एक बेटी का जन्म हुआ था।
उनके दो बच्चे हैं — एक बेटा और एक नवजात बेटी। हादसे के बाद मृतक की पत्नी, मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post