उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की हालिया स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के मामले ने जहां आयोग की साख पर सवाल खड़े किए, वहीं अब आयोग आगामी 5 अक्टूबर को होने जा रही सहकारी निरीक्षक (वर्ग-2) और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 45 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सिर्फ दो जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र
इस बार परीक्षा में अपेक्षाकृत कम उम्मीदवारों के शामिल होने के चलते परीक्षा केंद्र केवल देहरादून और नैनीताल जिलों में बनाए गए हैं। आयोग ने इन दोनों जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को पहले ही पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्रों की सघन जांच कर ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न रहे।
आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 29 सितंबर को जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के दिन प्रवेश द्वार पर कड़ी चेकिंग की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। देर से पहुंचने पर चेकिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
जैमर से लेकर सुरक्षा तक, हर स्तर पर सख्ती
परीक्षा से ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को सभी परीक्षा केंद्रों पर रिहर्सल कराई जाएगी। इसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था और जैमर की कार्यक्षमता की वास्तविक जांच करना है। परीक्षा केंद्रों पर रातभर चौकीदार तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान भी चलाया जाएगा।
परीक्षा के दिन हर केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा जांच की जाएगी।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने का जिम्मा संभाल रही ECIL कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि केवल लेटेस्ट तकनीक वाले जैमर ही लगाए जाएं। जैमर सिर्फ परीक्षा कक्ष में नहीं, बल्कि वॉशरूम में भी लगाए जाएंगे। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस बार स्नातक स्तरीय परीक्षा जैसी कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा, “पिछली परीक्षा में जो खामियां उजागर हुई थीं, उन्हें पूरी तरह से सुधारा जा रहा है। आगामी 5 अक्टूबर की परीक्षा के लिए सभी तैयारियों की गहन जांच एक दिन पहले ही कर ली जाएगी और इस बार सुरक्षा इंतज़ामों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।”

Post a Comment