घर के आंगन में झाड़ू लगा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल


उत्तराखंड के कोटद्वार में एकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ढंगसोली तल्ली के कुलाड़ीधार तोक गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर के आंगन में झाड़ू लगा रहे 45 वर्षीय नीरज पांथरी पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमले में नीरज के सिर पर गहरी चोटें आईं और उन्हें 26 टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल से उन्हें हायर सेंटर पौड़ी रेफर कर दिया गया। हाथ और मुंह पर भी जख्म के निशान हैं। चिकित्सालय की नर्सिंग अधिकारी मीना ने बताया कि सीटी स्कैन के लिए मरीज को तत्काल रेफर किया गया।

पूर्व ग्राम प्रधान प्रशांत पांथरी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे नीरज पांथरी, पुत्र मोहन चंद्र, जब घर के आंगन में सफाई कर रहे थे, तभी गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद उनकी मां सिद्धिलता देवी और भाभी मौके पर पहुंचीं और शोर मचाया। आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर आए, जिस पर गुलदार मौके से भाग गया।

वन विभाग हरकत में
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। दमदेवल रेंज के रेंजर आरएस नेगी ने बताया कि घायल व्यक्ति को नियमानुसार मेडिकल रिपोर्ट और आवेदन मिलने के बाद मुआवजा प्रदान किया जाएगा। गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुलाड़ीधार क्षेत्र में लगे पांच कैमरा ट्रैप और पिंजरे की लोकेशन बदली गई है। मंगलवार को और तीन नए कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे।

एक माह से गुलदार की दहशत में गांव
ग्राम प्रधान मंजू देवी ने बताया कि पिछले एक माह से गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। वन विभाग द्वारा दो पिंजरे लगाए गए थे, फिर भी गुलदार घरों के आसपास घूमता रहा और अब हमला भी कर चुका है। उन्होंने प्रशासन से हमलावर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है।

हमले के कुछ घंटे बाद पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
नीरज पांथरी पर हमले के बाद शाम छह बजे घटनास्थल के पास पिंजरा लगाया गया। रात लगभग आठ बजे गुलदार दोबारा उसी स्थान पर आया और इस बार वह पिंजरे में कैद हो गया। रेंजर राजेंद्र सिंह नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुलदार को कुलाड़ीधार, ढंगसोली क्षेत्र में पकड़ लिया गया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post