12 अक्टूबर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान के लिए जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के संदर्भ में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य रेखीय विभागों से भी अभियान में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने तथा विद्युत विभाग को पोलियो वाइल के सुरक्षित भंडारण के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी संबंधित विभागों को समय पर माइक्रोप्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि 12 अक्टूबर को जिले के सभी पोलियो बूथों और चिन्हित क्षेत्रों में बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने सभी विकासखंडों में ब्लॉक टास्कफोर्स बैठक आयोजित कर अभियान की समीक्षा व तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही, निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मजदूरों और कोटद्वार/कालागढ़ क्षेत्र के वन गुज्जरों के बच्चों को भी अभियान के दायरे में लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान 5 वर्ष तक की आयु के 66,332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में 656 पोलियो बूथ और 16 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। 167,350 घरों पर जाकर घर-घर पोलियो की खुराक पिलाने हेतु 1,312 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में 1,010 आशा कार्यकर्त्री, 1,820 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और 131 पर्यवेक्षक शामिल हैं।

बैठक में एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी, सीएमएस श्रीनगर डॉ. विमल गुसाईं, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. अजीत गुप्ता, एसडीओ सिविल व सोयम लक्की शाह, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल सहित अन्य प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post