कोटद्वार सनेह क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर कुंभीचौड़ गांव में एक वृद्ध की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध ने यह जहरीला पदार्थ भूलवश खा लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सनेह चौकी प्रभारी दिनेश चमोली ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान सुभाष सुंद्रियाल (62) निवासी रतनपुर कुंभीचौड़ के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त पदार्थ के सेवन का प्रतीत हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment