बार-बार चेतावनियों और रोक के बावजूद निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर पर्यटकों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही। इसका खामियाजा गुरुवार रात एक पर्यटक को भुगतना पड़ा, जब वह अधूरे पुल से फिसलकर गंगा नदी में गिर गया और देखते ही देखते तेज बहाव में लापता हो गया।
घटना दिल्ली से आए तीन दोस्तों के समूह की है, जिनमें से एक युवक फोटो खिंचवाने के लिए रात को निर्माणाधीन काँच के पुल पर चढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक उस हिस्से तक पहुँच गया था जहाँ अभी काँच लगने का काम अधूरा था। संतुलन बिगड़ने पर उसका पैर फिसला और वह सीधा नीचे गंगा में जा गिरा। SDRF की टीमें घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँचीं और गंगा के दोनों किनारों पर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
भीड़ से बाधित हो रहा निर्माण कार्य
सेतु निर्माण में लगे मजदूरों और अधिकारियों का कहना है कि लगातार आ रही भीड़ निर्माण कार्य को प्रभावित कर रही है। कई बार जब सुरक्षा कर्मी लोगों को रोका करते हैं तो पर्यटक बहस करने लगते हैं। कुछ लोग अपने आपको वीआईपी बताकर कार्रवाई की धमकी तक देने लगते हैं। दशहरे के दिन स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोगों ने बंद किए गए हिस्से के टीन शेड तक तोड़ डाले।
प्रशासन की अपील: सुरक्षा नियमों का करें पालन
पुल निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी का कहना है कि बजरंग सेतु का कार्य अब अंतिम चरण में है, लेकिन यदि भीड़ पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो निर्माण में देरी के साथ-साथ हादसों की आशंका बनी रहेगी। प्रशासन ने इस संबंध में सख्त रुख अपनाते हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और निर्माणाधीन सेतु पर जाने से परहेज करें।
अधिकारियों का सुझाव है कि पर्यटकों के लिए पुल क्षेत्र में प्रवेश का एक निश्चित समय तय किया जाए और सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि सेतु का निर्माण कार्य बिना बाधा के पूरा हो सके।

Post a Comment