कोटद्वार: पटाखों की चिंगारी से 'बावर्ची' रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, रेस्टोरेंट जलकर खाक


दीपावली की खुशियों के बीच कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित बावर्ची होटल में देर रात भीषण आग लगने की दुखद घटना सामने आई है। यह हादसा धनीष फार्म के पास उस वक्त हुआ जब लोग दीपावली की रात जश्न में डूबे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल में आग लगने की शुरुआत पटाखों की चिंगारी से हुई, जो देखते ही देखते भयावह रूप ले चुकी थी और पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, बावर्ची होटल के मालिक महेश कोटनाला ने हाल ही में होटल को नई लोकेशन पर शिफ्ट किया था। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। वहीं कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

महेश कोटनाला शहर के एक जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कोविड महामारी के दौरान उन्होंने बेस अस्पताल के बाहर जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन सेवा शुरू की थी, जो लंबे समय तक जारी रही। उनकी इस सेवा भावना को लेकर शहरवासी आज भी उनका सम्मान करते हैं।

होटल में आग लगने की घटना से न केवल होटल मालिक बल्कि शहर के लोगों में भी गहरा दुख है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन होटल को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर पटाखों की चिंगारी को जिम्मेदार माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post