दीपावली की रात देहरादून की निरंजनपुर मंडी में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब मंडी में लगी आग ने देखते ही देखते कई दुकानों और वहां रखे फल-सब्ज़ियों के स्टॉक को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि आतिशबाज़ी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा।
राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। मंडी में दीपावली के चलते अधिक मात्रा में स्टॉक रखा गया था, जो जलकर राख हो गया। कई व्यापारियों ने बताया कि उनका लाखों रुपये का माल इस आग में स्वाहा हो गया।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का जायज़ा लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और व्यापारी प्रशासन से राहत और मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment