उत्तराखंड के कोटद्वार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चैलूसैंण से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां नेपाली मूल के एक श्रमिक ने पारिवारिक कलह के चलते अपने दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर मार डाला। इसके बाद उसने खुद भी उसी खाई में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक नेपाली मूल का मजदूर था जो पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ इस क्षेत्र में निवास कर रहा था। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment