कोटद्वार रामलीला विवाद में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले दो और अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह की निगरानी में कोटद्वार पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने के एक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना कोटद्वार में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 262/25 धारा 132, 191(2), 191(3), 190, 109, 351(2), 352, 3/5 बी.एन.एस. एवं धारा 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत कविता सहित 22 नामजद तथा 10–15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था। अब पुलिस की लगातार जांच और सुरागरसी के बाद 24 अक्टूबर को दो और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

1. रोहित (28 वर्ष) पुत्र धर्मवीर, निवासी – देवरापुर तल्ला, कोतवाली कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

2. रूद्राक्ष, पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी – तल्ला मोटाढांक, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

कोटद्वार पुलिस के अनुसार, मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post