बीती रात कोटद्वार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब चरेख गाँव से पहले एक ट्राइबर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही थाना कोटद्वार पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घने अंधेरे और कठिन पहाड़ी रास्तों के बावजूद जवानों ने टोर्च की रोशनी की मदद से खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संयुक्त राहत एवं बचाव कार्य चलाते हुए टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे चार घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए राजकीय अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घायल व्यक्तियों के नाम और पते इस प्रकार हैं —
1. आमिर पुत्र निसार, निवासी रमपुरा, नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.), उम्र 25 वर्ष
2. सलमान पुत्र हबीब अहमद, निवासी सरवर कॉलोनी, नजीबाबाद (उ.प्र.), उम्र 26 वर्ष
3. नदीम अंसारी पुत्र अनीस, निवासी अमान नगर, नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.)
4. अमान पुत्र फैजल, निवासी रमपुरा कॉलोनी, नजीबाबाद, बिजनौर (उ.प्र.), उम्र 24 वर्ष
हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि तेज रफ्तार या सड़क पर फिसलन के चलते वाहन नियंत्रण खो बैठा।

Post a Comment