छात्र को कक्षा में बंद कर घर चले गए शिक्षक, रोता रहा मासूम... पुलिस ने ताला तोड़कर निकाला बाहर

 


रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 में शिक्षकों की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल की छुट्टी के बाद एक मासूम छात्र कक्षा में ही बंद रह गया, क्योंकि शिक्षक बिना जांच किए स्कूल पर ताला लगाकर चले गए।

घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के समय एक छात्र कक्षा में सो गया था। छुट्टी के बाद शिक्षकों ने यह सुनिश्चित किए बिना कि सभी बच्चे जा चुके हैं, स्कूल बंद कर दिया। बच्चा करीब दो घंटे तक कक्षा में ही बंद रहा। जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया और डर के कारण जोर-जोर से रोने लगा।

स्थानीय लोगों ने दिलाई मदद
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पास के दुकानदार स्कूल गेट तक पहुंचे। जब उन्हें स्पष्ट हुआ कि आवाज अंदर से आ रही है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से क्लासरूम का ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला। उस वक्त बच्चा बेहद डरा और सहमा हुआ था। पुलिस ने उसे शांत कराया और सुरक्षित घर पहुंचाया।

स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। लोगों का कहना है कि शिक्षकों की लापरवाही से बच्चे की जान पर भी खतरा बन सकता था। अगर समय पर पुलिस न पहुंचती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

जांच के आदेश, शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अभिषेक शुक्ला ने कहा कि विद्यालय में कुल 30 छात्र पढ़ते हैं और घटना की पुलिस जांच जारी है। संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, ताकि आगे ऐसी घटना दोबारा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post