हरिद्वार: लावारिस समझकर जिस किशोरी को दी थी पनाह, वही घर की नाबालिग बेटी को लेकर फरार


गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिवपुरम निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जिस 15 वर्षीय किशोरी को उन्होंने लावारिस समझकर घर में शरण दी थी, वह उनकी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गई है। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली की रहने वाली बताई थी खुद को
पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले सालियर क्षेत्र के पास उन्हें एक किशोरी अकेली भटकती हुई मिली थी। बातचीत के दौरान किशोरी ने बताया कि वह दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में खाटू श्याम मंदिर के पास की निवासी है और काफी समय से किन्नरों के साथ रह रही थी। उसने खुद को लावारिस बताया, जिसके बाद व्यक्ति ने मानवता के नाते उसे अपने घर पनाह दी।

इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया, जिस पर उन्हें फिलहाल किशोरी को अपने संरक्षण में रखने की अनुमति दी गई। किशोरी कुछ समय से उनके घर में ही रह रही थी, लेकिन धीरे-धीरे उसका व्यवहार संदिग्ध लगने लगा।

स्कूल से नाबालिग बेटी को लेकर हुई फरार
पीड़ित ने बताया कि बीते शुक्रवार, 3 अक्टूबर को वह किशोरी उनकी नाबालिग बेटी के साथ स्कूल गई, लेकिन इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे। जब पीड़ित का बेटा अपनी बहन को लेने स्कूल पहुंचा, तो उसे जानकारी मिली कि वह दिनभर स्कूल में मौजूद ही नहीं थी। इस जानकारी के बाद परिजन परेशान हो गए और तुरंत पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश में जुटी टीमें
गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने किशोरी और नाबालिग बच्ची की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post