गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर, लैंसडाउन में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लैंसडाउन क्षेत्र में सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा कोटद्वार डिपो की एक रोडवेज बस को लैंसडाउन रोड पर रोका गया। चेकिंग के दौरान बस चालक नशे की हालत में प्रतीत हुआ। इसके बाद दुगड्डा-लैंसडाउन मार्ग पर ही एल्कोमीटर से परीक्षण किया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि चालक ने शराब पी रखी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नियमानुसार चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई और उसे कोतवाली लैंसडाउन लाया गया। वहीं, बस को मौके पर सीज कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अन्य वाहनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

Post a Comment