कोटद्वार बेस अस्पताल में अव्यवस्था एक बार फिर मरीजों के लिए मुसीबत बन गई। बुधवार सुबह रेलिंग नहीं होने के कारण अस्पताल के रैंप से एक बुजुर्ग व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी गोद में मौजूद चार वर्षीय पोता बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालपानी निवासी मदन सिंह (65 वर्ष) अपने पोते यश (4 वर्ष) को इलाज के लिए सुबह करीब 9:30 बजे बेस अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें पता चला कि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में अस्पताल की ओपीडी बंद है। इसके बाद वे इमरजेंसी वार्ड की ओर जाने के लिए बने रैंप से उतर रहे थे। इसी दौरान रैंप पर रेलिंग न होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पोते सहित नीचे गिर पड़े।
गिरने से मदन सिंह के पैर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। अवकाश के कारण एक्स-रे यूनिट बंद थी, लेकिन इमरजेंसी सुविधा के अंतर्गत जांच की गई, जिसमें पैर की हड्डी टूटने (फ्रैक्चर) की पुष्टि हुई। चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल के बाहरी रैंप पर रेलिंग न होने के कारण पहले भी कई बार मरीज और तीमारदार गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

Post a Comment