दीपावली के दिन देहरादून पुलिस ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से ताश की गड्डी और ₹3,000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।
थाना रानीपोखरी के प्रभारी विकेंद्र कुमार के अनुसार, दीपावली के दिन उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जाखन नदी के किनारे जुआ खेल रहे हैं और हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार लोगों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोरपाल, आकाश, जयप्रकाश और राकेश के रूप में हुई है। चारों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वर्तमान में नदी किनारे बनी एक झोपड़ी में रह रहे थे। पूछताछ के दौरान चारों ने जुआ खेलने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और ₹3,000 की नकदी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Post a Comment