कोटद्वार : यातायात नियम तोड़ने और नशे में वाहन चलाने वाले 7 चालकों के वाहन सीज, 86 के किए चालान


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 7 चालकों के वाहन मौके पर सीज किए गए। इनमें कोटद्वार के 5, लक्ष्मणझूला के 1 और यातायात कोटद्वार के 1 चालक शामिल हैं। सभी के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 86 अन्य चालकों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की गई।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जिलेभर में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि—
“शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह आपकी और दूसरों की जान के लिए खतरनाक है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post