कोटद्वार: शहीद सूरज सिंह नेगी को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई


जम्मू-कश्मीर के बारामुला में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कोटद्वार के लाल राइफलमैन सूरज सिंह नेगी को आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सूरज सिंह नेगी 2021 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे। सूरज हाल ही में छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। 

जानकारी के अनुसार, बारामुला के सीमावर्ती इलाके में तैनाती के दौरान अचानक क्रॉस फायरिंग की स्थिति बनी, जिसमें उन्हें गोली लग गई। उपचार के दौरान उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूरज की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पूरे गढ़वाल क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। 

आज सुबह सूरज सिंह नेगी का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कोटद्वार के मुक्तिधाम लाया गया। गॉड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) के साथ सेना ने अपने जांबाज़ सिपाही को अंतिम सलामी दी। अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मुक्तिधाम पहुंचे। 'शहीद सूरज अमर रहें', 'भारत माता की जय' के नारों से गूंजते माहौल में लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post