कोटद्वार में संदिग्ध रूप से घूम रहे 13 व्यक्तियों का सत्यापन, दस्तावेज़ न मिलने पर हुई कार्रवाई


जनपद पौड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निवासरत बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों का नियमित सत्यापन सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में कोटद्वार नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा गश्त करते हुए कुल 13 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सभी व्यक्तियों से पहचान पत्र, निवास संबंधित जानकारी और आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी प्राप्त की गई। जिन व्यक्तियों के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए, उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के सत्यापन अभियानों का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, असामाजिक तत्वों पर नजर रखना और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान करना है।

पौड़ी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पड़ोस में कोई नया व्यक्ति या किरायेदार निवास करता है या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, अपने किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post