शहर में लगातार ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की शिकायतों के मद्देनज़र परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक विशेष रूप से लालबत्ती चौक से कौड़ियां और झंडाचौक से सिद्धबली मंदिर मार्ग पर लागू की गई है।
परिवहन विभाग के अनुसार, इन मार्गों पर ई-रिक्शा की धीमी गति के चलते अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए अब इन रूटों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे, हालांकि शहर के अन्य मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा।
इसके अलावा, ऑटो चालकों द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने की शिकायतों पर भी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते तीन दिनों में ओवरलोडिंग के मामलों में कई ऑटो चालकों के चालान काटे गए हैं। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ऐसे कदम जरूरी हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment