उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 (Cooperative Inspector Grade-II) और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) [ADO (Cooperative)] पदों की 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने बुधवार देर शाम इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
आयोग ने बताया कि यह निर्णय अभ्यर्थियों के सुझावों और परीक्षा तैयारियों को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि परीक्षा स्थगन का निर्णय अभ्यर्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लिया गया है, जिससे परीक्षा का संचालन अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सुनिश्चित किया जा सके।
गौरतलब है कि आयोग ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर पहले पारदर्शिता और सुरक्षा के तमाम दावे किए थे। बुधवार दोपहर तक मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की गई थी। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने अभ्यर्थियों को समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश भी जारी किए थे।
हालांकि, आयोग बीते कुछ समय से विवादों में रहा है। राज्य की स्नातक स्तरीय परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं के चलते SIT और CBI द्वारा जांच की जा रही है। इसी पृष्ठभूमि में आयोग आगामी परीक्षाओं को पारदर्शी ढंग से आयोजित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 12 अक्टूबर को प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति बाद में सूचित की जाएगी। अभ्यर्थियों से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखने की अपील की गई है।

Post a Comment