अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (पंजी.) कोटद्वार की कार्यकारिणी की बैठक एक स्थानीय वैडिंग प्वाइंट में सम्पन्न हुई। बैठक में महिला सभा एवं युवा सभा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाराजा अग्रसेन जयन्ती महापर्व आगामी 5 अक्टूबर को महाराजा वैडिंग प्वाइंट में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
जयन्ती समारोह की शुरुआत प्रातः 10 बजे से महिला सभा द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ होगी। इनमें जूनियर व सीनियर वर्ग की स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, एवं बन्दनवार प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बन्दनवार प्रतियोगिता में महिलाएं घर से बनी सजावटी बन्दनवार लेकर भाग लेंगी।
समारोह का मुख्य आयोजन सायं 4 बजे से आरंभ होगा, जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को "श्री अग्रसेन सम्मान 2025" से सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाज के वरिष्ठ नागरिकों व समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंकुर मित्तल होंगे, जबकि समारोह अध्यक्ष की भूमिका प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल निभाएंगे।
बैठक में राम प्रसाद जिन्दल, राजीव अग्रवाल, अनिल कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, दिनेश ऐरन, अरविन्द बंसल, श्याम सुंदर अणवाल, मयंक गुप्ता, गीता जिन्दल, मंजू अग्रवाल, रेखा मित्तल, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ज्योति माहेश्वरी, मानसी गोयल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

Post a Comment