कोटद्वार में लावारिस कुत्तों ने दो दिनों में 75 लोगो को किया घायल, अस्पताल में लगी लंबी कतारें


क्षेत्र में लावारिस कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन भी कुत्तों के हमले में 40 लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय बेस अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर अब तक 75 लोग कुत्तों के हमलों का शिकार बन चुके हैं।

गुरुवार को लावारिस कुत्तों ने अलग-अलग जगहों पर तीन पुलिसकर्मियों और आठ स्कूली बच्चों समेत 35 लोगों को काटकर घायल किया था। नगर निगम की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से शुक्रवार को फिर 40 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो गए। बेस अस्पताल के इंजेक्शन कक्ष में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं।

घायल हुए लोगों के नाम और क्षेत्र:
लालपानी क्षेत्र में राकेश नेगी, यशोदा देवी, श्रीचंद, कार्तिक नेगी, आरव, शकील; कुंभीचौड़ में सरफराज, अंकित; मानपुर में अमित रावत; नींबूचौड़ में अजय ध्यानी; नंदपुर में मनमोहन सिंह; सनेह में गणेशी देवी; पदमपुर में वंश गौड़; बालासौड़ में सवी देवी तथा कौड़िया में रेनू सहित कुल 40 लोग घायल हुए हैं।

बंदरों के हमले में भी दो लोग घायल
लावारिस कुत्तों के अलावा बंदरों ने भी लोगों पर हमला किया है। पदमपुर में अभय रावत और कौड़िया में उमा देवी बंदर के काटने से घायल हुए।

नगर निगम की सफाई
नगर आयुक्त पी.एल. शाह ने बताया कि लावारिस कुत्तों के हमलों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। फिलहाल कोई विशेष अभियान नहीं चलाया गया है, लेकिन जल्द ही इस समस्या की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post