पौड़ी: एजेंसी चौक के प्राचीन नौले का हुआ जीर्णोद्धार, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया शुभारंभ


पौड़ी नगर के एजेंसी चौक स्थित प्राचीन नौले ने एक बार फिर अपनी पुरानी पहचान वापस पा ली है। रविवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने इसके जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण कार्य के पूर्ण होने के बाद इसका शुभारंभ किया। यह कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, पौड़ी के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

लोकार्पण के दौरान जिलाधिकारी ने नौले से जल निकालकर आचमन किया और कहा कि इस जल की शुद्धता और ताजगी प्रकृति की समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह नौला सिर्फ एक जल स्रोत नहीं, बल्कि पौड़ी नगर की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण चेतना का प्रतीक है।

डीएम भदौरिया ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया यह कार्य जनसहयोग की शक्ति का उदाहरण है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जनपद के सभी परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए ठोस योजना तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन प्रयासों के माध्यम से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव केसर सिंह असवाल ने जानकारी दी कि एजेंसी चौक का यह नौला पौड़ी नगर के सबसे प्राचीन जल स्रोतों में से एक है। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवकों और रेडक्रॉस सदस्यों ने मिलकर सफाई, रंग-रोगन, पुष्पारोपण और रैलिंग निर्माण जैसे कार्य किए, जिससे यह नौला फिर से जीवंत रूप में लौट आया है।

रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन गणेश खुगशाल (गणी) ने बताया कि यह नौला 1909 में निर्मित हुआ था और वर्तमान में पौड़ी नगर में लगभग 31 प्राकृतिक जल स्रोत मौजूद हैं, जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के नेतृत्व में इन जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में कार्य गति पकड़ रहा है, जो पर्वतीय नगरों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस समिति के सदस्य प्रदीप रावत, प्रशांत नेगी, विमल नैथानी, गिरीश बड़थ्वाल, साधना देवी, रजनी नेगी, निकिता, रीता नेगी, बबीता पटवाल सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post