दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क हो गई है। धमाके की खबर मिलते ही राज्य के सभी सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। खासतौर पर कोटद्वार और हरिद्वार में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हुए धमाके में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है।
कोटद्वार के इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने बताया कि कौड़ियां चेकपोस्ट पर पुलिस टीम लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर रखी जा रही है।
वहीं, हरिद्वार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। यात्रियों के सामान और पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की जा रही है।

Post a Comment