घास काटने गई महिला पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, मौके पर मौत

 


पौड़ी जिले में गुरुवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसकी जान ले ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना पोखड़ा विकासखंड के बगड़ीगाड गांव की है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे रानी देवी (65) पत्नी रमेश बंदूणी घर के पास ही घास काट रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार रानी देवी को घसीटकर दूर ले जा चुका था। बाद में ग्रामीणों ने खोजबीन की तो महिला का शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला।

घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़ने और प्रभावित इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post