बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहाने छीना सोने का मंगलसूत्र, आरोपी गिरफ्तार

 

बीते 10 नवंबर को डोईवाला क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई झपटमारी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम मोलधार निवासी मनेन्द्र सिंह गुसाईं ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात युवक उनकी माता से पता पूछने के बहाने बातचीत करने लगा और अचानक गले में पहने सोने के मंगलसूत्र पर झपट्टा मार दिया। झपटमारी के दौरान मंगलसूत्र टूट गया, जिसके पेंडल को आरोपी खींचकर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मु0अ0सं0-290/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली डोईवाला प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने मौके का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 10 नवंबर को हुई झपटमारी की घटना का खुलासा मात्र 12 घंटे में कर लिया गया। कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम ने 11 नवंबर को जौलीग्रांट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी मनीष पंवार पुत्र पुरण सिंह निवासी सांकरी कान्हरवाला, भानियावाला, डोईवाला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र का पेंडल बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग ₹25,000 बताई जा रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने सीज कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने खोले राज

पुलिस पूछताछ में मनीष पंवार ने बताया कि वह करीब एक वर्ष तक दुबई में नौकरी करता था और दस दिन पहले ही भारत लौटा है। उसने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और अपने नशे की लत पूरी करने के लिए ही इस झपटमारी की घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: मनीष पंवार
  • पिता का नाम: पुरण सिंह
  • निवासी: सांकरी कान्हरवाला, भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, जनपद देहरादून
  • उम्र: 25 वर्ष

बरामदगी का विवरण:

  1. सोने का मंगलसूत्र का पेंडल (अनुमानित कीमत ₹25,000)
  2. बिना नम्बर की मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

Post a Comment

Previous Post Next Post