गुमखाल-सतपुली मार्ग पर कुल्हाड़ बैंड के पास खाई में गिरा डंपर, एक की मौत, दो घायल


गुमखाल-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर सड़क निर्माण कार्य में लगी शिवालिक कंपनी की ट्रक (संख्या UK 07 CD 5669) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह दुखद घटना कुल्हाड़ मोड़ के पास हुई, जिसमें ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना सतपुली पुलिस टीम को कुल्हाड़ मोड़ के पास ट्रक खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, ट्रक निर्माण सामग्री ढोने के लिए जा रहा था, तभी कुल्हाड़ मोड़ के पास यह बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में मृतक—रमेश (52) पुत्र हरिदास, निवासी ग्राम भिंडला, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)—की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल हुए दो व्यक्ति—अनिल पुत्र सुरेश और दीपक पुत्र राजवीर, दोनों निवासी यमुनानगर, हरियाणा—को सतपुली पुलिस ने ग्रामीणों और बचाव दल की मदद से खाई से निकालकर हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस लैंसडौन के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का नियमानुसार पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post