उत्तराखंड में राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ होगी और अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पिछले सप्ताह ही 287 चिकित्सकों और 180 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब इसी श्रृंखला में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार, कुल 587 पदों में से 480 पद हरिद्वार और पिथौरागढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए हैं, जबकि 107 पद बैकलॉग श्रेणी में शामिल हैं। पदों का विवरण इस प्रकार है:
- नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमा धारक – 336 पद
- नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारक – 144 पद
- नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारक – 75 पद
- नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारक – 32 पद
मंत्री रावत ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की कमी को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।

Post a Comment