भालू के हमले से महिला की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

 


 उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है। मुनस्यारी क्षेत्र के बोरागांव तोक कॉपा (तल्ला जोहार) में रविवार सुबह घास काट रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान बसंती देवी शाही (45 वर्ष) पत्नी चंद्र सिंह शाही, निवासी बोरागांव तोक कॉपा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बसंती देवी सुबह घर के पास घास काटने गई थीं, तभी झाड़ियों से अचानक निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में महिला को संभलने का मौका तक नहीं मिला और भालू ने उन्हें बुरी तरह नोच डाला। गंभीर चोटों के चलते बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में वन्य जीवों का आतंक बढ़ गया है। गुलदार और भालू के लगातार दिखने से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और हमलावर भालू को जल्द पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post