कोटद्वार: लावारिस सांड के हमले में पूर्व प्रधानाचार्य गंभीर घायल, देहरादून रेफर

 


कोटद्वार बालासौड़ निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद नैथानी (65) रविवार देर शाम लावारिस सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नैथानी जी करीब सात बजे देवी मंदिर क्षेत्र गए हुए थे, तभी एक आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

हमले में गंभीर चोट लगने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। किसान नेता पातीराम ध्यानी ने बताया कि परिजन लगातार उनके उपचार में लगे हैं।

उधर, रविवार को ही देवी रोड पर एक अन्य घटना में सड़क पर अचानक आए आवारा गोवंश से बचने के प्रयास में एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्रवासियों ने सड़कों और गलियों में घूम रहे लावारिस गोवंश से निजात दिलाने की मांग एक बार फिर उठाई है। उनका कहना है कि आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post