नैनीडांडा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा

 


पौड़ी गढ़वाल ज़िले के नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी आशुतोष त्रिपाठी को विजिलेंस टीम ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह रकम एक नर्सिंग अधिकारी से उसकी नियुक्ति बनाए रखने के बदले में मांगी थी।

जानकारी के अनुसार, अदालीखाल पीएचसी में कार्यरत एक नर्सिंग अधिकारी ने आरोप लगाया था कि प्रभारी चिकित्साधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने उससे कहा कि यदि वह अदालीखाल में अपनी तैनाती जारी रखना चाहता है, तो उसे 20 हज़ार रुपये देने होंगे।
पीड़ित नर्सिंग अधिकारी ने इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।

इसके बाद विजिलेंस टीम ने ट्रैप योजना तैयार कर आरोपी चिकित्साधिकारी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी से पूछताछ की और उसके आवास पर छापेमारी कर संपत्ति से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की।

नागरिकों से अपील

विजिलेंस मुख्यालय ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग कर रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी तुरंत शिकायत करें।
शिकायत दर्ज कराने के लिए सतर्कता अधिष्ठान का टोल-फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9456592300 जारी किया गया है। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। - विजिलेंस का संदेश: "भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाएं, आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।”

Post a Comment

Previous Post Next Post