हाईवे पर गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकल हूटर बजाते गुजरे बाराती, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई


हरिद्वार जिले के रुड़की-दिल्ली हाईवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र के पास रविवार को गुजर रही एक बारात में जमकर हुड़दंग मचाया। बारात के काफिले में शामिल कुछ वाहन चालकों और बारातियों ने न केवल गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर हंगामा किया, बल्कि कुछ वाहनों में हूटर का भी इस्तेमाल किया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने देर रात कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल वीडियो और हाईवे पर लगे निगरानी कैमरों की रिकॉर्डिंग का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच में बारात के काफिले में शामिल सात वाहनों की पहचान की गई, जिनके चालकों ने खतरनाक ड्राइविंग और यातायात नियमों का उल्लंघन किया था।

चिन्हित वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालान जारी कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और चालकों की पूरी जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर ली गई है। आवश्यक होने पर उनके विरुद्ध आगे की सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

कोतवाली मंगलौर के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, “शादी-समारोह में उल्लास मनाना स्वाभाविक है, लेकिन कानून और सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। हाईवे पर इस तरह की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।”

Post a Comment

Previous Post Next Post