उत्तराखंड: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

 


पहाड़ों में नमी वाली जगहों पर उगने वाली मशरूम को पहाड़ों से लेकर शहरों तक सभी घरों में पसंद किया जाता है। परंतु कभी-कभी यहाँ उगने वाली जंगली मशरूम की कुछ प्रजातियाँ जीवन के लिए खतरा बन जाती हैं। कई बार ग्रामीण इन जंगली मशरूम को खाने के कारण बीमार पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला बागेश्वर से सामने आया है, जहाँ एक ही परिवार के लोग मशरूम खाने से बीमार हो गए।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, दुगनाकुरी तहसील के ग्राम रंगदेव के औलिया तोक में विषैली मशरूम खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी और तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया। मध्यरात्रि में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर है।

बीमार हुए लोगों में 40 वर्षीय हेमा देवी (पत्नी चंदन राम), 50 वर्षीय दिनेश राम (पुत्र भुवन राम), 28 वर्षीय अंजू देवी (पत्नी सुंदर राम), 11 वर्षीय आशु (पुत्र दिनेश राम), 3 वर्षीय खुशी (पुत्री सुंदर राम) और 5 वर्षीय गोपाल (पुत्र सुंदर राम) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सुंदर राम खेत में मवेशियों के साथ गए हुए थे, जहाँ उन्होंने जंगली मशरूम देखी और उसे खाने के लिए घर ले आए। परिवार ने मशरूम की पहचान न होने के बावजूद उसे सब्ज़ी के रूप में पकाकर खा लिया। इसके कुछ समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने पर परिवार ने अपनी आपबीती पड़ोसियों को बताई, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post